
अगस्त तक हर बच्चाें के हाथों में होगी किताब, यूपी सरकार तेजी से करा रही किताबों का मुद्रण
संवाददाता
लखनऊ। कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी । छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के साथ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए छात्रों के घर तक पुस्तकें पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग अब तक 65 प्रतिशत किताबों का मुद्रण करा कर जिलों में भेज चुका हैं। जिलों से यह किताबें छात्रों को वितरित की जा रही हैं। पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी के मुताबिक दस दिन में शेष पुस्तकों को प्रिंट करा लिया जाएगा।
श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि पुस्तकों के मुद्रण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की 65 प्रतिशत किताबों को मुद्रण पूरा हो चुका है। शेष 35 प्रतिशत किताबों का मुद्रण अगस्त के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। किताबों को जिलों में भेजने का काम भी तेजी से किया जा रहा है ताकि जिलों से छात्रों तक किताबें जल्दी पहुंच सके। पुस्तक वितरण में शिक्षकों को लगाया गया है, जो छात्रों के घर जाकर किताबें पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
0 Response to "अगस्त तक हर बच्चाें के हाथों में होगी किताब, यूपी सरकार तेजी से करा रही किताबों का मुद्रण "
एक टिप्पणी भेजें